नमस्ते,
सूरज को बचाने के मुहीम में अगर आपलोगों का थोडा और सहयोग मिले तो बहुत अच्छा होता ...
बदती महंगाई और व्यक्तिगत समस्याओं के बीच में इस मुहीम को जारी रख पाना मेरे लिए असंभव हो रहा है . पर कैसे उस लड़के को बोल दूं की जा भाई अब तेरा दवा खरीदना मेरे वश की बात नहीं रही तू जा कहीं और अपना ठिकाना ढूँढ ....नहीं बोल सकता हूँ ...
आपलोग हिन् बतायिए क्या करुँ?
इस बीच में नयी जानकारी ये हैं कि अब सूरज के दवा का खर्च १ हजार कम हो गया है , यानि अब इस महीने से उसके दवा का खर्च १४,००० हो गया है . बाकी उसका स्वास्थ्य ठीक है , पढाई भी चल रही है ...
Sunday, September 6, 2009
Saturday, May 9, 2009
सूरज को अपनी शुभकामनाओं से नवाजें...
सूरज का हाल-चाल बढियां है . फ़िलहाल जोर-शोर से पढाई में लगा है . उसकी ११विन का इम्तहान सोमवार (११ अप्रैल) से होनेवाला है . आप सभी की शुभकामनाओं और दुआओं की जरुरत है सूरज को...
इस मुहीम में नए लोग जुड़ते हैं कुछ बिछड़ते हैं ...
पर जब-जब लगता है की अब ये मुहीम जारी रख पाना मुश्किल हो रहा है तो कुछ और नए लोग जुड़ जाते हैं और हमारी गाडी आगे बढ़ने लगती है ...भगवान करे ऐसे हिन् ये सिलसिला चलता रहे और हम सब मिलकर अन्य कई जरुरतमंदों की मदद कर पाएँ ...
आप सभी के सहयोग के कारन हिन् ये मुहीम चल पा रहा है और आगे भी आपका सहयोग अपेक्षित रहेगा. हम सबों को मिलकर ऐसे कई सूरज की जान बचानी है ....
जो भी भाई-बंधू इस गर्मी की छुट्टी में पटना जा रहे हैं और अगर सूरज से मिलना चाहते हैं तो कृपया मुझसे मेल के जरिये े संपर्क करें. आप अगर सूरज से मिलेंगे तो उसे और मुझे दोनों को बहुत अच्छा लगेगा और बच्चे की थोडी हौसला अफजाई भी हो जायेगी ...
इस मुहीम में नए लोग जुड़ते हैं कुछ बिछड़ते हैं ...
पर जब-जब लगता है की अब ये मुहीम जारी रख पाना मुश्किल हो रहा है तो कुछ और नए लोग जुड़ जाते हैं और हमारी गाडी आगे बढ़ने लगती है ...भगवान करे ऐसे हिन् ये सिलसिला चलता रहे और हम सब मिलकर अन्य कई जरुरतमंदों की मदद कर पाएँ ...
आप सभी के सहयोग के कारन हिन् ये मुहीम चल पा रहा है और आगे भी आपका सहयोग अपेक्षित रहेगा. हम सबों को मिलकर ऐसे कई सूरज की जान बचानी है ....
जो भी भाई-बंधू इस गर्मी की छुट्टी में पटना जा रहे हैं और अगर सूरज से मिलना चाहते हैं तो कृपया मुझसे मेल के जरिये े संपर्क करें. आप अगर सूरज से मिलेंगे तो उसे और मुझे दोनों को बहुत अच्छा लगेगा और बच्चे की थोडी हौसला अफजाई भी हो जायेगी ...
Subscribe to:
Posts (Atom)