Tuesday, July 29, 2008

प्रसिद्ध हिन्दी कथाकार मधुकर सिंह जी तक अपनी सहायता पहुचाएं

मधुकर जी के बारे में मैंने अपने पिछले पोस्ट में चर्चा की थी, और आखीर में हमें उन तक सहायता पहुचने का रास्ता मिल गया है । अब इस संकट की घडी में हम-सब से जो थोड़ा-बहुत बन पड़ता है उनका सहयोग करें ।
मधुकर सिंह जी अब भी आरा(धरहरा) में अपने गाँव पर हिन् हैं । अपने घर में आय का एक मात्र स्रोत मधुकर जी हिन् हैं । और आप तो जानते हैं हिन्दी साहित्य से कितना आय होता है , आइए इस मुश्किल की घड़ी में सब उनका साथ दें । आप अपनी सहायता सीधा मधुकर जी के बैंक अकाउंट में भेज सकते हैं ।

Bank account detail

Madhukar Singh
A/C No : 10151372336
State Bank of India
Fraser Road branch, Patna
Bank code : 3476

Core banking facility is available.

आशा है पहले की तरह हमारे मित्र इस बार भी आगे आयेंगे और मधुकर जी की यथासंभव मदद करेंगे । अगर आप मधुकर जी के द्वारा लिखी हुई कहानियाँ और उपन्यास पढना चाहते हैं तो यहाँ देखें
और अगर आप उनके द्वारा लिखी हुई पुस्तक पढना चाहते हैं तो आप यहाँ से ऑनलाइन खरीद सकते हैं

आप अगर सहायता राशी भेज रहे हैं तो एक मेल मुझे जरुर कर दें । मेरा पता है
anand_guneshwar[at]yahoo[dot]co[dot]in

please replace [at] by @ and [dot] by .

Thursday, July 24, 2008

कहानीकार मधुकर सिंह जी को करें थोडी मदद

अभी-अभी चिठ्ठाजगत के धडाधड टिपण्णी वाले पोस्टों को देख रहा था , तभी अचानक से मेरी नजर मोहल्ला के एक पोस्ट पर गई अब आप ही बताइए? कर्मेंदु ठीक हैं कि मंगलेश? " वहां जा कर देखा तो लोग तो बस घमासान मचा रखे हैं, जिसको जो मन में आ रहा है वो पोस्ट कर रहा है । मैं सब टिप्पणियों को पढ़ रहा था की मेरी नजर गई हमारे युवा कथाकार हरे प्रकाश उपाध्याय की टिपण्णी पर , आप भी पढ़े उनकी टिपण्णी, फ़िर हम उस पर करेंगे चर्चा :

अधिकांश लोगों के लिए शायद यह महज एक सूचना होगी, ले‍किन शायद ब्‍लॉग की दुनिया में कुछ लोग ऐसे हों, जिन्‍हें यह समाचार दुखी कर देगा। कथाकार मधुकर सिंह पिछले लगभग डेढ महीने से पक्षघात के पीडित है। इससे भी अधिक त्रासद यह है कि उनके इलाज की मुकम्‍मल व्‍यवस्‍था नहीं हो पा रही। आर्थिक कारणों से न तो उनकी फिजियोथेरेपी हो पा रही है, न ही पर्याप्‍त दवाएं उपलब्‍ध हो रहीं हैं। वह पटना छोड कर आरा में रोग शैयया पर पडे हैं।

प्रभात खबर समेत पटना के अन्‍य अखबारों में भी इससे संबंधित सूचना प्रकाशित हो चुकी है। लेकिन न तो सरकार की ओर से कोई मदद मिली है न ही लेखक बिरादरी ने अपनी ओर से कोई कोशिश की हैं। इस संबंध में मैंने कुछ राजनेताओं से बात करने की कोशिश की तो उनका रिस्‍पांस तो बेहद ठंडा था । हां, कुछ लेखकों ने जरूर इस आशय का परिपत्र तैयार कर देने पर उस अपने 'हस्‍ताक्षर' कर देने की सहमति देने की दरियादिली दिखायी है। हिंदी लेखकों की इस महान संवेदनशीलता पर कुछ न कहना ही उचित होगा।

बहरहाल, इस पोस्‍ट का आशय इतना भर है कि........ शायद इसका कोई आशय नहीं है !

क़पया इस पोस्‍ट पर अपनी टिप्‍पणी न दें, यह लेखकों के हस्‍ताक्षर जैसी ही दरियादिली होगी।

मधुकर जी का मोबाइल नं है 9973608542, 9334821919



पर इस घमासान में एक आदमी की नजर भी शायद इस पोस्ट पर नही गई या फ़िर उस गरमा-गरम बहस को छोड़ कर वो एक जरूरतमंद की मदद को क्यों आगे आए ? वाह रे दुनिया , और हमर हिन्दी लेखक समुदाय ने तो उस से भी बड़ा कमल कर दिया हस्ताक्षर का अभियान चलाकर ।

लेकिन हम जल्द हिन् मधुकर जी से बात करके उन तक सहायता पहुचने का कुछ बंदोबस्त करेंगे । और मुझे पुरा विश्वास है की हमारे मित्रगन इस कार्य में जरुर शरीक होंगे । और वो गरमा-गरम बहस हम उन्हीं लोगों के छोड़ देते हैं ।

कल तक मैं जरुर आपको मधुकर जी के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध करवाऊंगा ...
आयी करें मदद एक और सूरज की ...

Wednesday, July 16, 2008

जुलाई महीने में आयी सहायता राशी

जुलाई महीने में आयी सहायता राशी

Purnendu Jee : Rs 500
Sanjay jee : Rs 500
Navrang Jee aur unke mitra : Rs 1,500
Shilpa jee : Rs 2,000
Ashok Jee: Rs 1,000
Animesh Modak Jee : Rs 500
Archana Jee : Rs 500
Mukul Jee : Rs 3,300
Manji aur Pitaji : 1,000
Last month balance : Rs 4,205
---------------------------------------
Total : Rs 15,505

जुलाई महीने के लिए रस १५,०० मैंने पूनम जी को भेज दिया । इस महीने कुछ नए दोस्त शरीक हुए हमलोगों के इस नेक कार्य में , अनिमेष जी और अर्चना जी आप दोनों ka स्वागत है Suraj को बचाओ अभियान में, आशा है की आप लोगों ka सहयोग और आशीर्वाद Suraj के ऊपर ऐसे हिन् आगे बना रहेगा ।

Suraj को बचाओ मुहीम ka ये तीसरा महिना था । हमने किसी प्रकार इस महीने के लिए तो दवा की राशी इक्कठी कर ली पर अब आगे ka सफर थोड़ा मुश्किल लग रहा है, क्योंकि बहुत हिन् काम लोग जुड़ रहे हैं इस मुहीम में । दोस्तों प्रयास कीजये की ये संदेश ज्यादा से ज्यादा लोगों तक जाए और हम किसी तरह ३० कदरदानों को इकट्ठा कर पायें, जो हर महीने ५०० देने को तैयार हों । देखा जाए तो ये बहुत मुश्किल कार्य नही है.....देखिये आगे क्या होता है ...

Tuesday, July 8, 2008

कुछ इन्सान अब भी है इस दुनिया में

तक़रीबन १० दिन पहले मैंने इस ब्लॉग पर नासिर भाई के परिवारवालों के मदद के लिए गुहार lagayi थीबहुत सारे लोग तो नही पर कुछ लोग जरुर आगे आयें सहायता के लिए , ये दर्शाता है की अब भी हम इंसान है .....
अभी तक मेरी जानकारी के मुताबिक नासिर भाई के सहायता के लिए २६,९३७ रूपये इक्कठे हो गए हैंहम सभी सहयोग करनेवालों का तहेदिल से शुक्रिया अदा करते हैं, और नासिर भाई के परिवार की तरफ़ से भी ढेर सारा आभार

सहयोगकर्ता :

Abhishek Jee (USA) : $ 500 = Rs 20,937
Sayed Ashraf Jee : Rs 1,500
Asif Iqbal Jee (Bangalore) : Rs 500
Mohammad Imran jee (Muscat) : Rs. 3,000
Guneshwar Anand (Gandhinagar) : Rs 1,०००
Shilpa Jee : Rs 1,000
---------------------------------------------------
Total Amount : Rs. 27,937

एक बार फ़िर से मैं सब लोगों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहूँगा और ये दुआ भी करूँगा की हमारे बीच में ऐसे हिन् इंसानियत का ये जज्बा बना रहे

इन्सान का इन्सान से हो भाईचारा, यही पैगाम हमारा । - कवि प्रदीप

Sunday, July 6, 2008

इस महीने के दवा के लिए सहायता की जरुरत

अभी Suraj अपनी पढ़ाई में खूब मन लगा रहा है और उसका स्वास्थय भी अच्छा है Suraj के दवाई के लिए पूनम जी ने स्वास्थय मंत्री से बात-चित की पर ये कोशिश नाकाम रही है। जैसा की आप जानते हैं सरकारी महकमे से कामकरवाना कितना मुश्किल होता है

तो Suraj के दवा की जिम्मेदारी हमलोगों के कंधो पे हिन् है पिछले महीने में आए
सहयोग राशि में से अभी Rs 4,205 बचा है

Last month balance : Rs 4,205
So far this month contribution :
Purnendu : Rs 500
------------------
Total : Rs 4,705

Total cost of medicine is Rs15,000, so still we need Rs 10,295 .

अगर ज्यादा से ज्यादा लोग हिस्सा ले इस मुहीम में तो ये काम आसन हो जाएगा, क्योंकि Suraj को ये सारी दवाएं काफी लंबे समय तक चलने वाली हैं एक नजर इस पोस्ट पर डालें : Suraj ३०


आप अपनी सहायता राशि हमारे अकाउंट में डाल सकते है

Bank Account Details:
Guneshwar Anand
A/C No. 016501513442
ICICI Bank, Gandhinagar Branch

और हाँ एक और खुशी की बात है, नासिर भाई के परिवार के मदद के लिए कुछ लोग आगे आए अभी तक Rs 23,437 का सहयोग चुका है, जो की बड़े हिन् हर्ष का विषय है इसके बारे में विस्तार से चर्चा अगले पोस्ट में की जायेगी