Saturday, April 3, 2010

२ साल का सफ़र तय हो गया है...

लम्बे समय से आपलोगों को सूरज के बारे में कुछ बता नहीं पाया इसके लिए माफ़ी चाहता हूँ ...
देखते-देखते २ साल का सफ़र तय हो गया है...

हर काम शुरुआत करना बहुत आसान होता है पर उसको लम्बे समय तक जारी रख पाना कितना मुश्किल होता है वो हम सबको पता है . सूरज को बचाने का मुहीम भी कुछ ऐसा हिन् है ...ये तो आप सभी का सहयोग हिन् है की ये सफ़र चल रहा है वरना ये कभी भी संभव नहीं हो पाता ...अलग-अलग लोगों ने अलग-अलग तरीके से सूरज को बचने की मुहीम में मदद की ...मैं सभी का तहे दिल से शुक्रगुजार हूँ ...


सूरज का स्वस्थ्य अच्छा है . हाल हिन् में उसकी १२विन की परीक्षा ख़त्म हुई है . और अब वो अभियांत्रिकी की परीक्षाओं की तयारी में जुट गया है . IIT एवं AIEEE की उसकी परीक्षा है इस महीने में ...देखिये क्या होता है ...

इस बीच उसके दवा का खर्च फरवरी महीने से कम हो कर १०,५०० हो गया है . हाँ आजकल उसके exam का फॉर्म वगैरह का खर्च थोडा बढ़ गया है . अगर आगे उसका दाखिला किसी कॉलेज में करवाना होगा तो उसका भी खर्च बढेगा ...पता नहीं ये सब कैसे होगा ....

आप सबके सहयोग के बिना नहीं संभव होगा ये सब...मेरा विनम्र निवेदन है की आप सभी लोग जो भी संभव है सहयोग करें ताकि सूरज एक स्वस्थ जीवन जी सके और आगे जाकर वो भी कई और जरुरतमंदों की मदद कर सके ...

बाकी और कोई शंका समाधान किसी बंधू को हो तो निसंकोच मुझे मेल करें ...

आपका मित्र,
गुनेश्वर आन्नद