Sunday, May 25, 2008

Suraj का समाचार

आपलोगों की दुआ और भगवान् की कृपा से Suraj का स्वास्थ्य अच्छा है, वो भला-चंगा है फिलहाल वो ११विन् का गणित बनाने में जुटा है जैसा की आपको पहले मैं बता चुका हूँ Suraj की रूचि गणित में काफी है


Suraj भविष्य में maths olympiad में भाग ले कर देश का नाम रौशन करना चाहता है ....

फिलहाल तो Suraj पूनम जी के साथ रह रहा है , पर अब उनके परिवार के सदस्य अब और ज्यादा दिन उसे रखने के
पक्ष में नहीं हैं , वैसे पिछले महीने से Suraj पूनम जी के घर पर रह रहा है अब पूनम जी उसके लिए एक किराये का कमरा ढूंढ रहे हैं शायद आने वाला समय Suraj के लिए मुश्किलें थोडी और बढ़ जाएँगी , पर हमे विश्वास है आपके सहयोग से Suraj इन सारी मुश्किलों पे विजय पायेगा ....

Suraj 30 अभियान के अलावा Suraj की मदद में कुछ लोग दुसरे तरीके से करने की भी कोशिश कर रहे हैं नितिन जी
मुम्बई में कुछ दवा की कंपनी वालों से आग्रह कर रहे हैं की वो Suraj के लिए - साल की दवा मुफ्त में दे दें , फिलहाल कुछ पक्का नही हैं पर नितिन जी अपनी तरफ़ से इस बात के लिए पुरजोर कोशिश कर रहे हैं और इस बात के लिए वो धनयवाद के पात्र हैं ....

इसके अलावा हमारे पगलू भैया पटना के कुछ दवा विक्रेताओं से बात कर रहे हैं की वो दवा में ज्यादा छूट दें

मतलब की सबलोग अपनी तरफ़ से प्रयास में लगे हैं देखिये क्या होता है .....

और हाँ Suraj 30 के लिए कुछ और सदस्य आगे आए हैं :

7. मनोरंजन जी
8. अशोक जी
9. सरोज कुमार जी
10. रवि शंकर जी
11. प्रशान्त जी

और जो भी बंधू पूनम जी से बात करना चाहते हों या उनका दूरभाष संख्या चाहते हों तो कृपया करके आप मुझे मेल करें

Tuesday, May 20, 2008

सहयोग राशी

अभी तक हमलोगों ने मिलकर महीने के दवा की राशी जमा कर के पूनम जी तक पंहुचा दी है
सहयोगकर्ता :
संजय जी : ,०००
साकेत जी : ,०००
शिल्पा जी : ,०००
पुर्नेंदु जी : ,०००
माँजी और पिताजी : ,०००
गुनेश्वर : ,०००
-------------------
कुल राशी : १५,००० (एक महीने के दवा ka खर्च )

इसके अलावा हमारे एक मित्र नितिन जी ने मुम्बई में ,५००(,००० + १००० + १००० + 500 ) इकठ्ठा करके पूनमजी तक पहुचाएं

पर ये तो शुरुआत है , अभी तो लंबा सफर तय करना है और इस सफर को सफलता पूर्वक तय करने के लिए हमे आपसब लोगों की मदद चाहिए

आप अपनी सहायता राशी हमारे अकाउंट में डाल सकते है

Bank Account Details:
Guneshwar Anand
A/C No. 016501513442
ICICI Bank, Gandhinagar Branch.

कृपया ट्रान्सफर करने के समय अपना नाम जरुर लिखें , और एक मेल भी मेरे पते पे भेज दें ।
आप सभी भाई-बंधू इस बात के लिए निश्चिंत रहे की आपकी सहायता राशी का दुरूपयोग नही होगा । वैसे ये विचार आना लाजिमी है आज के दौर में । आप के ऐसे हर शंका का निराकरण करने का मैं प्रयास करूँगा ।
आप मुझे मेल करें
anand_guneshwar[at]yahoo[dot]co[dot]in
guneshwar_anand[at]daiict[dot]ac[dot]in
Please replace [at] by @ and [dot] by .
पर कहीं ऐसा ना हों की आप केवल मेरी निष्ठा के ऊपर शंका करके एक जरूरतमंद की मदद ना करें ......इस लिए मुझे मेल करने में कोई संकोच ना करें ....आगे आपकी मर्जी ।

Sunday, May 18, 2008

Suraj के लिए रद्दी

जैसा की आप सबको मालूम है की हमलोग Suraj के दवा के लिए पैसा इकट्ठा करने की कोशिश में लगे हैं अगर आप कुछ ज्यादा नही कर सकते तो अपने घर की रद्दी से जो पैसा आता है वो तो इस बच्चे की इलाज के लिए दे हिन् सकते है


आप अपने आस-पास से रद्दी (newspaper) समाचारपत्र जमा करके उसे बेचें और उस राशी को Suraj की दवा के सहयोग के लिए भेजिए अगर आप किसी कॉलेज या बड़े मकान (अपार्टमेंट) में रहते हैं तो ये काम बहुत आसन और असरदार साबित हो सकता है भाई रद्दी आजकल रूपये किलो बिकता है अगर आप १०० किलो रद्दी जमा करते हैं तो ७०० रूपये का सहयोग कर सकते हैं १०० किलो रद्दी जमा करने के लिए आपको २० घर का पेपर(समाचारपत्र) इकठ्ठा करना होगा हर महीने .... बोलिए कैसा लगा ये सुझाव

अगर आपके पास कोई और सुझाव है तो बतायिए , हम उसे भी इस्तेमाल करेंगे ......


Saturday, May 17, 2008

Suraj ३०

सुपर ३० के अपार सफलता के बाद आपके शहर में रहा है Suraj ३०भाई ये कोई चलचित्र नही हैं, इसकी सफलता आपके और हमारे ऊपर निर्भर करती हैजैसा की आप सब पहले के पोस्ट में पढ़ चुके हैं की Suraj किडनी की बीमारी से जूझ रहा है, उसका ट्रांसप्लांट तो हो गया पर अब दवा के लिए पैसे नहीं उसके पासइतने दिनों उसका देखभाल पूनम जी कर रहीं थीं अब उनकी भी हिम्मत जवाब दे रही हैएक मध्यम वर्गीय परिवार की घरेलु महिला होते भी उन्होंने जितना किया वो अपने में काबिले तारीफ है , आज कल तो सो-कॉल्ड modern महिलाएँ भी इतना करने ka साहस नही करती हैंतो ये समय गया की हम सब मिलकर पूनम जी ka सहयोग करें और उनके इस कार्य को मंजिल तक पहुचाएं

Suraj की दवा में हर महीने का 15,००० रूपये का खर्च हैतो अगर हममें से ३० लोग आयें और हर महीने ५०० रूपये का योगदान करें तो ये काम हो जाएगाकिसी के ऊपर ज्यादा बोझ भी नही और Suraj का दवा भी जाएगाफिलहाल इस काम के लिए निमंलिखित लोगों ने अपनी सहमति जताई है

  1. प्रतीक
  2. शिल्पा
  3. मुकुल
  4. पुर्नेंदु
  5. नवरंग उर्फ़ पगलु
  6. नवरंग जी के एक अन्य मित्र (नाम नहीं पता हैं)
पर अभी 24 अन्य मित्रों की जरुरत है , तो अगर आप कर सकते हैं तो जरुर सहयोग कीजयेहाँ आप अपने ऑफिस या कॉलेज में १०० रूपये हर महीने का जमा करके भेज सकते हैं500 कोई जरुरी नही है, ये तो बस एक संख्या है....
आपका छोटा से छोटा सहयोग इस बच्चे की जान बचने में सहायक हो सकता है .......

आज मैं बीज हूँ कविता के बाकी अंश , ये कविता ना जाने क्यों मुझे Suraj के ऊपर बहुत सही प्रतीत होता हैइस बीज को अंकुरित करने में हमे जी-जान से लग जाना चाहिए .....

आज मैं बीज हूँ

आज मैं बीज हूँ
कल रहुँगा अंकुर
बटुर-
बटुर आएगी दुनिया, मुझे देखने को आतुर
आज मैं बीज हूँ
अलक्षित, ना-चीज हूँ
गर्क हूँ धरती की जादुई कोख में

--नागार्जुन

Friday, May 16, 2008

Suraj ka समाचार दैनिक जागरण में

मैं सबसे पहले Suraj के बारे में दैनिक जागरण के ऑनलाइन पटना सनास्करण में पढ़ा था। उसके बाद हमने पता लगाया की इस समाचार के पत्रकार कौन हैं? थोडी छान-बिन के बाद पता चला की इस समाचार के पत्रकार हैं श्री वात्सायन जी, उनके जरिये हिन् मैं पूनम जी तक पहुच पाये ।


इस कार्य के लिए पूनम जी की जियनी भी प्रसंसा की जाए वो कम है, और हाँ इस समाचार को दुनिया के सामने लाने के लिए वात्सायन जी को भी धन्यवाद । पर अब पूनम जी हिम्मत हार रहीं हैं, उनके आस-पास के लोग और समाज के लोग इस काम में उनकी ज्यादा मदद नहीं कर रहे हैं । बल्कि सब उन्हें पागल करारने पे तुले हैं...वैसे हम सभी जानते हैं की अगर आप कोई भी अच्छा काम करने के लिए आगे बढे तो उसमें लाखों मुश्किलें आती है, पर इन मुश्किलों से लड़ना आसन हो जाता है अगर एक से ज्यादा लोग मिलके सामना करें । तो आयी इस मुश्किल की घड़ी में हम सभी मिलके पूनम जी का सहयोग करें ..........

आपका सहयोग किसी का जान बचा सकता है, तो देर ना करें और अपना सहयोग पूनम जी तक पहुचाएं ।

मेधावी छात्र Suraj की जिंदगी खतरे में

Suraj अपने विदालय ka एक होनहार छात्र था । उसकी रूचि गणित में काफी है। एक नजर उसकी १०विन् के परीक्षाफल पर डालें ....

Suraj जैसे होनहार छात्र केवल पैसा के आभाव में कहीं अकाल मृत्यु का शिकार ना हो जाए ....
आयिए हम सब मिलकर Suraj को बचाने की मुहीम में जुट जाएं... दो पंक्तिया Suraj के लिए

आज मैं बीज हूँ
बस, थोडी और उमस
बस, थोडी और धुप
बस, थोड़ा और पानी
बस, थोडी और हवा
बस थोड़ा और भुर्भुरापन
क्या देर है भला बाहर आने में ।

---नागार्जुन

तो इस Suraj रूपी बीज की अंकुरित होने के लिए हम सबको उसे दवा रूपी उमस, धुप, पानी और हवा देना होगा। तभी ये बीज अंकुरित हो पायेगा....





Suraj ka Report





सूरज कहीं डूब ना जाए ...

साभार जागरण पटना :

पटना। दोनों किडनी फेल हो चुके सूरज को राजधानी के बच्चों ने अपने बूते लोगों को जागरुक कर उसकी किडनी बदलवाने में मदद तो कर दी पर अब सूरज का संकट यह है कि उसके पास दवा तक लिए पैसे नहीं। एक दिन की दवा पर हजार रुपए का खर्च आता है। कहां से लाए सूरज इस राशि को?

दर-दर गुहार लगा रहा वह और फिर निराश हो यह कहता है कि अब हिम्मत हार रहा हूं।

फतुहा का रहने वाला सूरज एक समय साइंस कालेज का होनहार छात्र था। सूरज के दोनों किडनी फेल होने की खबर सुनकर जगदेव पथ की रहने वाली पूनम सिंह उसके पास पहुंची और फिर सूरज के लिए अभियान चलाकर उसके इलाज की व्यवस्था करायी। फतुहा में सूरज के लिए बच्चों व स्थानीय लोगों ने अभियान चलाया। सूरज की मदद इतनी हुई कि एक स्थानीय अस्पताल ने सूरज को उसके भाई की सहमति से उनकी किडनी को प्रत्यारोपित कर दिया। पूरे आपरेशन के लिए थोड़ी भी राशि नहीं ली अस्पताल ने।

आपरेशन के बाद सूरज को पूनम सिंह अपने जगदेव पथ स्थित फ्लैट में रख रही है। उसके इलाज पर होने वाली पूरी राशि व भोजन का प्रबंध अपने स्तर से कर रही है। पूनम का कहना है कि अब उसकी हिम्मत भी जवाब दे रही है। आखिर कितने दिनों तक वह सूरज को अपने पास रखेंगी। दवा के लिए मोटी राशि का प्रबंध कहा से होगा? सूरज को डायबिटिज भी हो गया है। वह चाहता है कि सरकार अपने स्तर से उसके लिए दवाईयों की व्यवस्था कर दे।


आपने पढ़ा न की बच्चे और श्रीमती पूनम सिंह जी किस कदर सूरज को बचाने में लगे हुए हैं। तो क्या आप नहीं चाहते सूरज अपनी बची हुई जिंदगी जिए न की अकाल मृत्यु का शिकार हो जाए ....

क्या आप इस बच्चे की मदद करने में इच्छुक हैं तो कृपया हमसे सम्पर्क करें....