
इस कार्य के लिए पूनम जी की जियनी भी प्रसंसा की जाए वो कम है, और हाँ इस समाचार को दुनिया के सामने लाने के लिए वात्सायन जी को भी धन्यवाद । पर अब पूनम जी हिम्मत हार रहीं हैं, उनके आस-पास के लोग और समाज के लोग इस काम में उनकी ज्यादा मदद नहीं कर रहे हैं । बल्कि सब उन्हें पागल करारने पे तुले हैं...वैसे हम सभी जानते हैं की अगर आप कोई भी अच्छा काम करने के लिए आगे बढे तो उसमें लाखों मुश्किलें आती है, पर इन मुश्किलों से लड़ना आसन हो जाता है अगर एक से ज्यादा लोग मिलके सामना करें । तो आयी इस मुश्किल की घड़ी में हम सभी मिलके पूनम जी का सहयोग करें ..........
आपका सहयोग किसी का जान बचा सकता है, तो देर ना करें और अपना सहयोग पूनम जी तक पहुचाएं ।
No comments:
Post a Comment