Saturday, June 14, 2008

सामान्य प्रश्नोत्री Suraj के बारे में


आए दिन लोग मुझसे Suraj के बारे में अलग अलग तरह के सवाल पूछते रहते हैं , उनमें से ज्यादातर पूछे गए सवालों को इकट्ठा करके यहाँ मैं आपलोगों के सामने रख रहा हूँ '

Frequently asked question(FAQ) about Suraj

1.
Suraj कौन है, और हमे इसकी मदद क्यों करनी चाहिए ?

-->
Suraj एक निर्धन, गरीब परिवार का बेसहारा बालक है पर Suraj अपने पढ़ाई में अव्वल और बहुत हिन् मेहनती है Suraj के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए पुराने पोस्ट को पढ़ें

2.
Suraj के जैसे कितने हिन् लोग हैं दुनिया में जिनका किडनी या इस तरह का कोई अन्य समस्या है, हम कितनों की मदद करते रहेंगे और आखिर कब तक ?

-->
ऐसे लोगों से मैं पूछना चाहूँगा की आपने आज तक कितने Suraj की मदद की, अगर अभी तक किसी भी Suraj जैसे रोगी की मदद नही की तो ये मौका है कुछ करने का, और अगर आप Suraj जैसे और किसी निसहाय की मदद में जुटे हैं तो बहुत अच्छी बात है हमे भी उसके बारे में जानकारी दें भगवान ने आपको सामर्थ्य दिया है और इसका उपयोग क्यों ना करें वैसे भी बोला गया है "मारनेवाला से बड़ा होता है बचानेवाला " तो आयिए हमसब मिलकर कम से कम एक Suraj की जान तो बचाएँ, और सम्भव हुआ तो आगे औरों की भी ......

3.
Suraj का दवा कितने दिन चलेगा ?

-->
किडनी ट्रांसप्लांट के बाद दवा तो आजीवन लेना पड़ता है पर धीरे-धीरे दवा की मात्रा कम होते जाती है तो उसका खर्च भी कम हो जाएगा फिलहाल Suraj को साल तक प्रति महीने १५,००० रूपये की दवा लेनी पड़ेगी
हमे आशा हिन् नही पूर्ण विश्वास है की Suraj इस बीच में अपने पढ़ाई के काबिलियत से सरकार और अन्य संस्थानों का ध्यान अपनी ओर जरुर खीच सकेगा

ओर अब बात हो जाए अभी तक इकट्ठा हुए सहायता राशी की
इस महीने पूनम जी को Rs. 16,500 मैं भेज रहा हूँ और सबसे खुशी की बात ये है की हमलोगों के पास अगले महीने के दवा के लिए भी पैसा इकट्ठा होना शुरू हो गया है
contribution after 12th June :
सरोज जी : $100 = Rs 4,205

आशा है की आप सभी मित्रों के सहयोग से हमलोग मिल-जुल कर Suraj के इलाज और पढ़ाई का खर्च जरुर पुरा करेंगे

फिलहाल Suraj RMO(Regional Math Olympiad) की तयारी में जुटा है , उसके लिए हम यथासंभव उसकी मदद कर रहे हैं फिलहाल मैंने Suraj को ये पुस्तक भेजी है



आपमें से अगर कोई बंधू पहले Maths Olympiad दे चुके हैं , और Suraj को कुछ सुझाव देना चाहते हैं, तो कृपया मुझे
मेल करें

फिलहाल तो इतना हिन् , आगे भी Suraj का हाल आप सभी को देता रहूँगाआशा है आप सभी का स्नेह और आशीष
ऐसे हिन् Suraj के ऊपर बना रहेगा

और हाँ आप अगर कुछ सहायता राशी नही भेज पा रहे हैं तो दुखी होने की बात नही है , पर आप अपना आशीर्वाद और
स्नेह जरुर Suraj पर बनाये रखें , आपकी शुभकामनाओं की बहुत जरुरत है Suraj को

No comments: