Friday, June 27, 2008
नासिर भाई के परिवार के सदस्यों तक अपनी सहायता पहुचाएं
उन तक अगर आप सहायता पहुचाना चाहते हैं तो अपना सहयोग निचे दिए गए बैंक अकाउंट में भेजें । यह अकाउंट नासिर भाई के पत्नी इशरत सुल्ताना जी के नाम है ।
To help Nasir Bhai's family please send your contribution to following account.
Bank Account Details:
Name : Ishrat Sultana
A/c No. 30411188186
Branch : Hirapur, Dhanbad
State Bank of India
Core banking facility is available with this branch. So either you can directly deposit your contribution from any SBI branch. you can transfer online too .
किसी भी SBI (जहाँ करे बैंकिंग की सुविधा हो) ब्रांच में जाकर आप इस अकाउंट में सीधा कैश जमा कर सकते हैं ।
आप अगर नासिर भी के परिवार के सदस्यों से बात करना चाहते हैं तो उनका फ़ोन नम्बर मुझसे ले सकते हैं । कृपया मुझे मेल करें ।
अगर सम्भव हो तो आप जो भी सहायता राशी भेजें उसकी जानकारी मुझे मेल से दे दें तो अच्छा रहेगा ।
मित्रों नासिर भाई को अगर आप सच्ची शर्धांजलि देना चाहते हैं तो इनके परिवार की मदद करें .....
मेरा ईमेल का पता है anand_guneshwar[at]yahoo[dot]co[dot]in
सादर,
गुनेश्वर आनंद
Monday, June 23, 2008
नासिर भाई ने काश फुटबाल नहीं खेला होता ...
अब मैं क्या बोलूं आपलोग अपनी आखों के सामने देख रहे हैं ना की एक आदमी किस तरह से पैसे के आभाव में अकाल मृत्यु का शिकार बना , वो भी जब उस आदमी ने राष्ट्रीय अस्तर पर फुटबाल के क्षेत्र में नाम कमाया । यहीं गलतीकर दी थी नासिर भाई ने, क्यों फुटबाल खेला था क्रिकेट में जाते या फ़िर चलचित्र में काम करते, ये क्या फुटबाल औरहॉकी जैसे सड़े खेल में अपना समय गवाया । अब देखिये ना उनकी हालत ख़ुद तो बेमौत मरे हिन् बच्चों को भी कोई देखनेवाला नहीं है....
मैं अभी बोल देता हूँ फुटबाल और हॉकी जैसे फालतू गेम कभी मत खेलना, सिख ले लीजये इस घटना से ...क्योंकि ऐसेलोगों की मदद को नम हिन् सरकार आगे आती है , ना हिन् समाज आएगा जनाब .....
काश ये समाचार कुछ पहले हमलोगों तक पहुच पाता, काश हम कुछ कर पाते नासिर भाई के लिए , काश नासिर भाई ने फुटबाल नहीं खेला होता ........काश .....
Saturday, June 21, 2008
एक और Suraj ( नए रूप में )
आज Suraj के जैसा हिन् एक और समाचार मेरी नजर में आया, नासिर भाई, फूटबाल के प्रसिद्ध खिलाड़ी(अफ़सोसउन्होंने क्रिकेट नहीं खेला) आज जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं , २ छोटे-छोटे बच्चे हैं उनका क्या होगाभगवान(अगर कुछ ऐसा होता है तो) हिन् जाने ? सरकार और धनबाद फुटबाल संघ के लोग सहायता के नाम पर१५,०० रूपये दिए हैं । अब आप हिन् बतायिए इतने पैसों में क्या होगा इलाज ?
आपलोग भीदैनिक जागरण में प्रकाशित इस समाचार पर एक नजर डालें :
मौत के गोलपोस्ट पर खड़े हैं नासिर भाई
Jun 21, 11:43 am
धनबाद, गंगेश गुंज । नासिर दाद खान! कभी फुटबाल जगत का सितारा आज जिंदगी के आखिरी दिन गिन रहा है। वह बोन टीवी के शिकार हैं। डाक्टरों को कैंसर का भी शक है। मौत के 'गोलपोस्ट' पर खड़े राष्ट्रीय फुटबालर की स्थिति यह है कि अब उनमें बात तक करने की शक्ति नहीं है। छरहरी काया अब अस्थिपंजर हो गई है। गेंद अब उनके पाले से निकल चुकी है।
सरकार व शुभचिंतक की मदद ही उनकी जिंदगी को थोड़े और 'एक्स्ट्रा टाइम' तक ले जा सकती है। त्रासदी यह है कि सरकार को इस राष्ट्रीय खिलाड़ी का ख्याल नहीं आया। जिस धनबाद फुटबाल संघ के लिए उन्होंने जिंदगी झोंक दी, उसने भी मुंह मोड़ लिया।
लगभग सात साल तक धनबाद जिला फुटबाल टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी नासिर दाद खान ने 1985 में बिहार की ओर से देश के सबसे बड़े फुटबाल टूर्नामेंट संतोष ट्राफी में हिस्सा लिया। सन 1978 में फुटबाल से जुड़ने वाले नासिर भाई लगभग 14 साल तक फुटबाल खेलते रहे। फुटबाल छोड़ने के बाद उन्होंने युवा खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देना शुरू किया। धनबाद फुटबाल संघ ने 1994 में डीएफए के चुनाव में उन्हें संयुक्त सचिव चुना। इस भूमिका को भी उन्होंने बखूबी निभाया। डीएफए के लीग मैचों में रेफरी की भूमिका निभाने वाले नासिर भाई इसके एवज में मिलने वाले पैसे से ही जिंदगी रूपी गाड़ी को जैसे-तैसे खींचते रहे।
कभी मैदान में रक्षापंक्ति के मजबूत खिलाड़ी नासिर भाई की जिंदगी की रक्षापंक्ति को 'चकमा' देने के लिए मौत धीरे-धीरे उनकी ओर बढ़ रही है। धनबाद के भिस्तीपाड़ा स्थित किराये के मकान में नासिर भाई निश्चल पड़े हैं। शुभचिंतकों के हालचाल पूछने पर आवाज बाद में निकलती है, आंसू पहले निकल पड़ते हैं। दिल में छिपी हुई टीस आंखों के रास्ते बाहर आती है। घर में पत्नी व दो बच्चे हैं। बेटा आठ साल का तो बच्ची डेढ़ साल की है। बिस्तर पर बेसुध लेटे अपने पिता की हालत से अंजान ये मासूम इस इंतजार में हैं कि कब उनके अब्बा बिस्तर से उठकर उन्हें अपनी गोद में बिठायेंगे। हां, अपने अब्बा के कारनामों वे वाकिफ हैं। नासिर भाई तो नहीं बता सके कि वह कहां-कहां खेले लेकिन बेटे को याद है कि अब्बा गोमो में खेले, रांची में खेले-और भी कई जगह। छोटा भाई परवेज दिल्ली से प्राइवेट नौकरी छोड़ उनकी तीमारदारी को आया हुआ है। डाक्टरों ने वेल्लोर या फिर टीएमएच मुंबई ले जाने की सलाह दी है मगर घर में इतने पैसे नहीं कि इलाज के लिए बाहर जा सकें। भाई ने बताया कि अच्छे दिनों में उनके मित्र रहे पूर्व जिला खिलाड़ी सलाउद्दीन ने इस संकट की घड़ी में उनकी मदद की है। और किसी ने मदद नहीं की, इस सवाल के जवाब में नासिर भाई मुश्किल से बताते हैं, अब तक डीएफए ने 15 सौ रुपये दिए हैं। वह 'हाशमी साहब॥' कहकर चुप हो जाते हैं। पता नहीं, उनसे कोई शिकायत है या तारीफ करना चाहते हैं।
------------------------------------------
मैं कोशिश करता हूँ की किसी तरह से नासिर भाई तक पहुचने ka उपाय खोजा जाए, और उन्हें इलाज केलिए कम से कम टाटा Memorial hospital भेजने ka बंदोबस्त किया जाए । आगे उपरवाले की मर्जी ...
ऐसे समाचारों को पढ़ कर मन विचलित हो जाता है , ये कैसा न्याय है भगवान ka जिसको जरुरत हो उसेकोई फूटी कौडी भी नही देता है और जिसे जरुरत ना हो उसे लाखों मिलते हैं । अभी अभी हमारे बिहार केमुख्यमंतरी नीतिश जी IIT topper को १ लाख रूपये ka पुरुस्कार दिया, जब वो लड़का एक आर्थिक रूपसे सक्षम घर से है फ़िर क्या जरुरत थी उसे इतनी बड़ी राशि पुरुष्कार में देने की ?
बातें तो मन में बहुत चल रही हैं पर कुछ लिखने ka मन नहीं कर रहा है , लिख कर भी क्या फायदा ....
Saturday, June 14, 2008
सामान्य प्रश्नोत्री Suraj के बारे में
आए दिन लोग मुझसे Suraj के बारे में अलग अलग तरह के सवाल पूछते रहते हैं , उनमें से ज्यादातर पूछे गए सवालों को इकट्ठा करके यहाँ मैं आपलोगों के सामने रख रहा हूँ । '
1. Suraj कौन है, और हमे इसकी मदद क्यों करनी चाहिए ?
--> Suraj एक निर्धन, गरीब परिवार का बेसहारा बालक है पर Suraj अपने पढ़ाई में अव्वल और बहुत हिन् मेहनती है । Suraj के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए पुराने पोस्ट को पढ़ें ।
2. Suraj के जैसे कितने हिन् लोग हैं दुनिया में जिनका किडनी या इस तरह का कोई अन्य समस्या है, हम कितनों की मदद करते रहेंगे और आखिर कब तक ?
--> ऐसे लोगों से मैं पूछना चाहूँगा की आपने आज तक कितने Suraj की मदद की, अगर अभी तक किसी भी Suraj जैसे रोगी की मदद नही की तो ये मौका है कुछ करने का, और अगर आप Suraj जैसे और किसी निसहाय की मदद में जुटे हैं तो बहुत अच्छी बात है हमे भी उसके बारे में जानकारी दें । भगवान ने आपको सामर्थ्य दिया है और इसका उपयोग क्यों ना करें । वैसे भी बोला गया है "मारनेवाला से बड़ा होता है बचानेवाला " । तो आयिए हमसब मिलकर कम से कम एक Suraj की जान तो बचाएँ, और सम्भव हुआ तो आगे औरों की भी ......
3. Suraj का दवा कितने दिन चलेगा ?
--> किडनी ट्रांसप्लांट के बाद दवा तो आजीवन लेना पड़ता है । पर धीरे-धीरे दवा की मात्रा कम होते जाती है तो उसका खर्च भी कम हो जाएगा । फिलहाल Suraj को २ साल तक प्रति महीने १५,००० रूपये की दवा लेनी पड़ेगी ।
हमे आशा हिन् नही पूर्ण विश्वास है की Suraj इस बीच में अपने पढ़ाई के काबिलियत से सरकार और अन्य संस्थानों का ध्यान अपनी ओर जरुर खीच सकेगा ।
ओर अब बात हो जाए अभी तक इकट्ठा हुए सहायता राशी की ।
इस महीने पूनम जी को Rs. 16,500 मैं भेज रहा हूँ । और सबसे खुशी की बात ये है की हमलोगों के पास अगले महीने के दवा के लिए भी पैसा इकट्ठा होना शुरू हो गया है ।
contribution after 12th June :
सरोज जी : $100 = Rs 4,205
आशा है की आप सभी मित्रों के सहयोग से हमलोग मिल-जुल कर Suraj के इलाज और पढ़ाई का खर्च जरुर पुरा करेंगे।
फिलहाल Suraj RMO(Regional Math Olympiad) की तयारी में जुटा है , उसके लिए हम यथासंभव उसकी मदद कर रहे हैं । फिलहाल मैंने Suraj को ये पुस्तक भेजी है
आपमें से अगर कोई बंधू पहले Maths Olympiad दे चुके हैं , और Suraj को कुछ सुझाव देना चाहते हैं, तो कृपया मुझे मेल करें ।
फिलहाल तो इतना हिन् , आगे भी Suraj का हाल आप सभी को देता रहूँगा । आशा है आप सभी का स्नेह और आशीष ऐसे हिन् Suraj के ऊपर बना रहेगा ।
और हाँ आप अगर कुछ सहायता राशी नही भेज पा रहे हैं तो दुखी होने की बात नही है , पर आप अपना आशीर्वाद और स्नेह जरुर Suraj पर बनाये रखें , आपकी शुभकामनाओं की बहुत जरुरत है Suraj को ।
Thursday, June 12, 2008
इस महीने के लिए दवा की राशी इकट्ठी हो गई
बाद में आयी सहयोग राशी
पुर्नेंदु जी : Rs 500
पगलू भैया(उर्फ़ नवरंग जी ) और उनकी मित्र मंडली : Rs 1,500
निलेश भैया : Rs 5,000
पहले से जमा राशी : Rs 9,501
----------------------------
कुल राशी : Rs 16,501
So far contribution for this month
Pratik ji : Rs 5,000
Ashok ji : Rs 500
Manoranjan ji : Rs 1,001
Sandhya ji and her friends : Rs 1,000
Anonymous : Rs 2,000
Purnendu ji : Rs 500
Navarang ji and his friends : Rs 1,500
Nilesh ji : Rs 5,000
-----------------------------
Total Amount : Rs 16,501 .
वैसे आपलोगों को बता दूँ की अब Suraj पूनम जी के साथ नही रहता है, इसलिए अब उसके रहने और खाने ka खर्चka अलग से होता है । उसके बारे में विस्तार से अगले अंक में ।
आशा है ऐसे हिन् आप सबका आशीर्वाद Suraj के ऊपर बना रहेगा ...
Wednesday, June 4, 2008
सहायता राशी
इस महीने के लिए अभी तक निमंलिखित लोगों के सहयोग हमारे पास आए हैं ।
प्रतीक जी : Rs 5,000
अशोक जी : Rs 500
मनोरंजन जी : Rs 1,001
संध्या जी और उनके मित्र : Rs. 1,000
अनाम : Rs 2,000 ( ये अपना नाम जग जाहिर नहीं करना चाहते हैं, हम इनके इस बात की क़द्र करते हैं और हम इनके द्वारा दिए गए सहयोग के लिए बहुत आभारी हैं ।)
----------------------------
कुल राशी : Rs 9,501
और हाँ मैं ये याद दिलाना चाहूँगा की Suraj के एक महीने के दवा का खर्च १५,००० रूपये आता है ।
आज एक और खास बात है, Suraj के लिए सहायता की मुहीम सुरु करने वाली पूनम जी की शादी की सालगिरह है , तोआईए हमसब मिलकर उन्हें इस मौके पे मुबारकबाद दें । ये बात मुझे Suraj ने बताई ।
आशा है ऐसे हिन् आप सबका सहयोग बना रहेगा और हमसब मिलकर Suraj को जरुर उसकी मंजिल तक पहुचायेंगे ।