Thursday, December 25, 2008

सूरज जायेगा भी तो कहाँ ...

ये साल खत्म होने को आया और हमारा Suraj को बचाने के मुहीम का ९ महिना पुरा हुआ । जितना इस ब्लॉग के जरिये Suraj के लिए सहायता की उम्मीद की थी उस से कहीं ज्यादा हिन् मिला ।

Amount collected in last 9 moths for Save Suraj Campaign:

April: Rs 5,000
May: Rs 15,000
June: Rs 20,706
July: Rs 12,800
August: Rs 5,500
September: Rs7,600
October: Rs 4,000
November: Rs 5,000
December: Rs 3,500
---------------------------
Total collection : Rs 82,606

Cost of medicine : Rs 15,000 (per month) , Total no. of month: ९


Total money spent : 15,000 * 9 = 1,35,000 (only in medicine)

हम सभी सहयोगकर्ता के आभारी हैं । पर जैसे-जैसे समय बीतता जा रहा है ये अभियान जारी रख पाना मुश्किल हो रहा है । तो मेरा विनम्र निवेदन है आप सभी से अगर आप Suraj कि मदद करने में सक्षम हैं, तो हमारे Suraj ३० अभियान का हिस्सा बनिए ।

Suraj के अलावा भी कुछ लोगों कि मदद के लिए मैंने गुहार लगाई थी इस ब्लॉग पर, क्योंकि हमारा समाज भरा पड़ा है Suraj जैसे जरूरतमंद लोगों से और उनकी मदद करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है । ऐसे हिन् एक नाम था नासिर भाई (फुटबालर ) का, अफ़सोस हम नासिर भाई का जान नही बचा सके । जबतक हमने उनके परिवार से संपर्क किया तबतक वो गुजर चुके थे । पर फ़िर भी हमने एक अपील कि उनके परिजनों के मदद के लिए और ज्यादा तो नहीं पर कुछ सहायता राशि इक्कठी हो गई । और जब ये समाचार गंगेश गुंजन (दैनिक जागरण पत्रकार) जी ने धनबाद के संस्करण में निकला तो कुछ और संस्था भी नासिर भाई के परिवार कि सहायता के लिए आगे आई ।

अभी नासिर भाई का बड़ा लडका स्कूल जा रहा है, उनके छोटे भाई वहीँ धनबाद में एक छोटी सी कंपनी में काम कर रहे हैं । सबलोग अच्छे हैं । मैं बीच-बीच में उनलोगों से बातचीत करते रहता हूँ ।

इसके अलावा हमने कथाकार मधुकर जी के सहायता लिए भी अपील कि थी । उसके लिए भी कुछ लोग आगे आए थे और वो सीधा मधुकर जी से हिन् संपर्क किए थे ।

तो कुल मिला जुलाकर इस ब्लॉग के जरिये Suraj जैसे जरुरतमंदो कि सहायता में हमलोगों ने एक ठोस कदम जरुर बढाया है । आगे देखिये क्या होता है ....

आखिर में सर्वेश्वर दयाल सक्सेना जी एक कविता "Suraj को नहीं डूबने दूँगा" कि कुछ पंक्तियाँ

अब मै सूरज को नही डूबने दूंगा।
देखो मैने कंधे चौडे कर लिये हैं
मुट्ठियाँ मजबूत कर ली हैं
और ढलान पर एडियाँ जमाकर
खडा होना मैने सीख लिया है।

घबराओ मत
मै क्षितिज पर जा रहा हूँ।
सूरज ठीक जब पहाडी से लुढकने लगेगा
मै कंधे अडा दूंगा
देखना वह वहीं ठहरा होगा।

सूरज जायेगा भी तो कहाँ
उसे यहीं रहना होगा
यहीं हमारी सांसों मे
हमारी रगों मे
हमारे संकल्पों मे हमारे रतजगो मे
तुम उदास मत होओ
अब मै किसी भी सूरज को
नही डूबने दूंगा।
----सर्वेश्वरदयाल सक्सेना

इस कविता में सर्वेश्वरदयाल सक्सेना जी ने बहुत हिन् अहम् बात उठाई है वो कहते हैं "सूरज जाएगा भी तो कहा " अगर समाज में जरूरतमंद Suraj की मदद हम और आप जैसे सक्षम लोग नहीं करेंगे तो कौन करेगा कहाँ जायेगा Suraj, कौन बचायेगा Suraj को राहू से ? ये समय गया है की हम अपने कन्धों पर जिम्मेवारी लें और बोलें की ऐसे किसी भी जरूरतमंद Suraj को कोई राहू निगल नही पायेगा ... हाँ अब मैं किसी भी सूरज को नहीं डूबने दूँगा .....


आप क्या सोचते हैं इस ब्लॉग के बारे में , आपके विचार आमंत्रित है कहाँ तक ये ब्लॉग अपने मकसद में सफल रहा, और क्या कुछ और नया कर सकते हैं हम , वैसे लंबा रास्ता अभी तय करना है ...

Saturday, December 20, 2008

सूरज का हाल-समाचार ठीक है

सूरज के बारे में लंबे समय से कोई पोस्ट नही देख कर कहीं आपलोग ये तो नही सोच रहे की ये मुहीम रुक चुका है ....जी नही अभी भी हमलोग इस मुहीम में लगे हैं ....आप सभी के सहयोग के बिना ये यज्ञ पर लगाना मुश्किल है । पर जब-जब संकट बढता है तो कोई न कोई तारणहार आ जाते है ।

दिसम्बर महीने के दवा का पुरा खर्च चंदन जी उठाने के लिए तैयार हैं , यही नही वो अपने एक मित्र जिनका दवा का दुकान है उनसे बात कर रहे हैं और शायद दवा और कम दाम में भी उपलब्ध हो जाए ।

फिलहाल सूरज पटना में रह रहा है । हमारे विद्यालय के एक शिक्षक कौशलेश सर ने सूरज के लिए एक कमरा पीरमुहानी में दूंढ़ दिया है और वही उसका लोकल गार्जियन का फर्ज निभा रहे हैं । कौशलेश सर के सहयोग के बिना सूरज को पटना में रखने का काम बहुत मुश्किल होता । फिलहाल सूरज "सर गणेश दत पाटलिपुत्र" स्कूल में पढ़ रहा है । सूरज पढ़ाई में अपना ध्यान अच्छी तरह से लगा रहा है, हमें पुरा विश्वास है की आगे वो हमलोगों का नाम रौशन करेगा ...

Wednesday, October 15, 2008

पूनम जी रो पड़ी ....

आज सुबह हिन् बात हुई पूनम जी से वो बहुत दुखी थी. इधर पिछले २-३ दिन से सूरज का दवा खत्म हो गया था . और मैं भी अभी तक पूनम जी को पैसे भेज नही पाया था . इन पिछले २-३ दिन में पूनम जी ने पटना में बहुत सारे लोगों का दरवाजा खटखटाया पटना में पर कोई भी आगे नही आया सूरज की दवा के लिए आगे . यहाँ तक की उनके आँख से आँसू भी निकल आए फ़िर भी किसी पत्थर दिल इन्सान का दिल नही पसीजा . उसके बाद वो आखिर में खेतान मार्केट के मालिक के पास गए और काफी मिन्नत करने के बाद उन्होंने ५ दिन के दवा के लिए पूनम जी को पैसा दिया . ये सब जानकर बहुत दुख हुआ ...

मैं भी क्या करूँ जैसा की आपलोग देख रहे हैं की पिछले 2-3 महीने से बहुत हिन् कम्लोगों का सहयोग आ रहा है. आज हिन् कुछ यहाँ-वहां से उधार ले कर मैंने पूनम जी को दवा के लिए पैसे भेज दिए हैं. पर कबतक ऐसा चलेगा कब तक हम सूरज को राहू की नजर से बचा पायेंगे यह एक यक्ष प्रशन बन गया ....पर हमारी कोशिश तो जारी रहेगी ....आगे जो भी होगा देखा जायेगा ...

आज सूरज के लिए पटना में एक कमरा भाड़े पर ले लिए . इस कार्य में कौशलेश सर ने हमारी मदद की. कौशलेश सर के हम आभारी है. आशा है की 1 सप्ताह के अन्दर सूरज का पटना में रहने का पुरा बंदोबस्त हो जाएगा.

पटना में रहने का खर्च भी तक़रीबन 2,000 रूपये आएगा. देखते हैं आगे हमलोग किस तरह सूरज की मदद कर पाते हैं ....

Tuesday, July 29, 2008

प्रसिद्ध हिन्दी कथाकार मधुकर सिंह जी तक अपनी सहायता पहुचाएं

मधुकर जी के बारे में मैंने अपने पिछले पोस्ट में चर्चा की थी, और आखीर में हमें उन तक सहायता पहुचने का रास्ता मिल गया है । अब इस संकट की घडी में हम-सब से जो थोड़ा-बहुत बन पड़ता है उनका सहयोग करें ।
मधुकर सिंह जी अब भी आरा(धरहरा) में अपने गाँव पर हिन् हैं । अपने घर में आय का एक मात्र स्रोत मधुकर जी हिन् हैं । और आप तो जानते हैं हिन्दी साहित्य से कितना आय होता है , आइए इस मुश्किल की घड़ी में सब उनका साथ दें । आप अपनी सहायता सीधा मधुकर जी के बैंक अकाउंट में भेज सकते हैं ।

Bank account detail

Madhukar Singh
A/C No : 10151372336
State Bank of India
Fraser Road branch, Patna
Bank code : 3476

Core banking facility is available.

आशा है पहले की तरह हमारे मित्र इस बार भी आगे आयेंगे और मधुकर जी की यथासंभव मदद करेंगे । अगर आप मधुकर जी के द्वारा लिखी हुई कहानियाँ और उपन्यास पढना चाहते हैं तो यहाँ देखें
और अगर आप उनके द्वारा लिखी हुई पुस्तक पढना चाहते हैं तो आप यहाँ से ऑनलाइन खरीद सकते हैं

आप अगर सहायता राशी भेज रहे हैं तो एक मेल मुझे जरुर कर दें । मेरा पता है
anand_guneshwar[at]yahoo[dot]co[dot]in

please replace [at] by @ and [dot] by .

Thursday, July 24, 2008

कहानीकार मधुकर सिंह जी को करें थोडी मदद

अभी-अभी चिठ्ठाजगत के धडाधड टिपण्णी वाले पोस्टों को देख रहा था , तभी अचानक से मेरी नजर मोहल्ला के एक पोस्ट पर गई अब आप ही बताइए? कर्मेंदु ठीक हैं कि मंगलेश? " वहां जा कर देखा तो लोग तो बस घमासान मचा रखे हैं, जिसको जो मन में आ रहा है वो पोस्ट कर रहा है । मैं सब टिप्पणियों को पढ़ रहा था की मेरी नजर गई हमारे युवा कथाकार हरे प्रकाश उपाध्याय की टिपण्णी पर , आप भी पढ़े उनकी टिपण्णी, फ़िर हम उस पर करेंगे चर्चा :

अधिकांश लोगों के लिए शायद यह महज एक सूचना होगी, ले‍किन शायद ब्‍लॉग की दुनिया में कुछ लोग ऐसे हों, जिन्‍हें यह समाचार दुखी कर देगा। कथाकार मधुकर सिंह पिछले लगभग डेढ महीने से पक्षघात के पीडित है। इससे भी अधिक त्रासद यह है कि उनके इलाज की मुकम्‍मल व्‍यवस्‍था नहीं हो पा रही। आर्थिक कारणों से न तो उनकी फिजियोथेरेपी हो पा रही है, न ही पर्याप्‍त दवाएं उपलब्‍ध हो रहीं हैं। वह पटना छोड कर आरा में रोग शैयया पर पडे हैं।

प्रभात खबर समेत पटना के अन्‍य अखबारों में भी इससे संबंधित सूचना प्रकाशित हो चुकी है। लेकिन न तो सरकार की ओर से कोई मदद मिली है न ही लेखक बिरादरी ने अपनी ओर से कोई कोशिश की हैं। इस संबंध में मैंने कुछ राजनेताओं से बात करने की कोशिश की तो उनका रिस्‍पांस तो बेहद ठंडा था । हां, कुछ लेखकों ने जरूर इस आशय का परिपत्र तैयार कर देने पर उस अपने 'हस्‍ताक्षर' कर देने की सहमति देने की दरियादिली दिखायी है। हिंदी लेखकों की इस महान संवेदनशीलता पर कुछ न कहना ही उचित होगा।

बहरहाल, इस पोस्‍ट का आशय इतना भर है कि........ शायद इसका कोई आशय नहीं है !

क़पया इस पोस्‍ट पर अपनी टिप्‍पणी न दें, यह लेखकों के हस्‍ताक्षर जैसी ही दरियादिली होगी।

मधुकर जी का मोबाइल नं है 9973608542, 9334821919



पर इस घमासान में एक आदमी की नजर भी शायद इस पोस्ट पर नही गई या फ़िर उस गरमा-गरम बहस को छोड़ कर वो एक जरूरतमंद की मदद को क्यों आगे आए ? वाह रे दुनिया , और हमर हिन्दी लेखक समुदाय ने तो उस से भी बड़ा कमल कर दिया हस्ताक्षर का अभियान चलाकर ।

लेकिन हम जल्द हिन् मधुकर जी से बात करके उन तक सहायता पहुचने का कुछ बंदोबस्त करेंगे । और मुझे पुरा विश्वास है की हमारे मित्रगन इस कार्य में जरुर शरीक होंगे । और वो गरमा-गरम बहस हम उन्हीं लोगों के छोड़ देते हैं ।

कल तक मैं जरुर आपको मधुकर जी के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध करवाऊंगा ...
आयी करें मदद एक और सूरज की ...

Wednesday, July 16, 2008

जुलाई महीने में आयी सहायता राशी

जुलाई महीने में आयी सहायता राशी

Purnendu Jee : Rs 500
Sanjay jee : Rs 500
Navrang Jee aur unke mitra : Rs 1,500
Shilpa jee : Rs 2,000
Ashok Jee: Rs 1,000
Animesh Modak Jee : Rs 500
Archana Jee : Rs 500
Mukul Jee : Rs 3,300
Manji aur Pitaji : 1,000
Last month balance : Rs 4,205
---------------------------------------
Total : Rs 15,505

जुलाई महीने के लिए रस १५,०० मैंने पूनम जी को भेज दिया । इस महीने कुछ नए दोस्त शरीक हुए हमलोगों के इस नेक कार्य में , अनिमेष जी और अर्चना जी आप दोनों ka स्वागत है Suraj को बचाओ अभियान में, आशा है की आप लोगों ka सहयोग और आशीर्वाद Suraj के ऊपर ऐसे हिन् आगे बना रहेगा ।

Suraj को बचाओ मुहीम ka ये तीसरा महिना था । हमने किसी प्रकार इस महीने के लिए तो दवा की राशी इक्कठी कर ली पर अब आगे ka सफर थोड़ा मुश्किल लग रहा है, क्योंकि बहुत हिन् काम लोग जुड़ रहे हैं इस मुहीम में । दोस्तों प्रयास कीजये की ये संदेश ज्यादा से ज्यादा लोगों तक जाए और हम किसी तरह ३० कदरदानों को इकट्ठा कर पायें, जो हर महीने ५०० देने को तैयार हों । देखा जाए तो ये बहुत मुश्किल कार्य नही है.....देखिये आगे क्या होता है ...

Tuesday, July 8, 2008

कुछ इन्सान अब भी है इस दुनिया में

तक़रीबन १० दिन पहले मैंने इस ब्लॉग पर नासिर भाई के परिवारवालों के मदद के लिए गुहार lagayi थीबहुत सारे लोग तो नही पर कुछ लोग जरुर आगे आयें सहायता के लिए , ये दर्शाता है की अब भी हम इंसान है .....
अभी तक मेरी जानकारी के मुताबिक नासिर भाई के सहायता के लिए २६,९३७ रूपये इक्कठे हो गए हैंहम सभी सहयोग करनेवालों का तहेदिल से शुक्रिया अदा करते हैं, और नासिर भाई के परिवार की तरफ़ से भी ढेर सारा आभार

सहयोगकर्ता :

Abhishek Jee (USA) : $ 500 = Rs 20,937
Sayed Ashraf Jee : Rs 1,500
Asif Iqbal Jee (Bangalore) : Rs 500
Mohammad Imran jee (Muscat) : Rs. 3,000
Guneshwar Anand (Gandhinagar) : Rs 1,०००
Shilpa Jee : Rs 1,000
---------------------------------------------------
Total Amount : Rs. 27,937

एक बार फ़िर से मैं सब लोगों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहूँगा और ये दुआ भी करूँगा की हमारे बीच में ऐसे हिन् इंसानियत का ये जज्बा बना रहे

इन्सान का इन्सान से हो भाईचारा, यही पैगाम हमारा । - कवि प्रदीप

Sunday, July 6, 2008

इस महीने के दवा के लिए सहायता की जरुरत

अभी Suraj अपनी पढ़ाई में खूब मन लगा रहा है और उसका स्वास्थय भी अच्छा है Suraj के दवाई के लिए पूनम जी ने स्वास्थय मंत्री से बात-चित की पर ये कोशिश नाकाम रही है। जैसा की आप जानते हैं सरकारी महकमे से कामकरवाना कितना मुश्किल होता है

तो Suraj के दवा की जिम्मेदारी हमलोगों के कंधो पे हिन् है पिछले महीने में आए
सहयोग राशि में से अभी Rs 4,205 बचा है

Last month balance : Rs 4,205
So far this month contribution :
Purnendu : Rs 500
------------------
Total : Rs 4,705

Total cost of medicine is Rs15,000, so still we need Rs 10,295 .

अगर ज्यादा से ज्यादा लोग हिस्सा ले इस मुहीम में तो ये काम आसन हो जाएगा, क्योंकि Suraj को ये सारी दवाएं काफी लंबे समय तक चलने वाली हैं एक नजर इस पोस्ट पर डालें : Suraj ३०


आप अपनी सहायता राशि हमारे अकाउंट में डाल सकते है

Bank Account Details:
Guneshwar Anand
A/C No. 016501513442
ICICI Bank, Gandhinagar Branch

और हाँ एक और खुशी की बात है, नासिर भाई के परिवार के मदद के लिए कुछ लोग आगे आए अभी तक Rs 23,437 का सहयोग चुका है, जो की बड़े हिन् हर्ष का विषय है इसके बारे में विस्तार से चर्चा अगले पोस्ट में की जायेगी

Friday, June 27, 2008

नासिर भाई के परिवार के सदस्यों तक अपनी सहायता पहुचाएं

नासिर भाई तो नही रहे, हम उनकी कोई मदद भी नही कर सकेपर अब उनका परिवार एक मुश्किल दौर से गुजर रहा है और ऐसे में अगर हमलोग मिल-जुल कर उनके परिवार की मदद नही करते हैं तो ये हमारे लिए श्रम की बात है .....
उन तक अगर आप सहायता पहुचाना चाहते हैं तो अपना सहयोग निचे दिए गए बैंक अकाउंट में भेजेंयह अकाउंट नासिर भाई के पत्नी इशरत सुल्ताना जी के नाम है

To help Nasir Bhai's family please send your contribution to following account.

Bank Account Details:

Name : Ishrat Sultana
A/c No. 30411188186
Branch : Hirapur, Dhanbad
State Bank of India

Core banking facility is available with this branch. So either you can directly deposit your contribution from any SBI branch. you can transfer online too .

किसी भी SBI (जहाँ करे बैंकिंग की सुविधा हो) ब्रांच में जाकर आप इस अकाउंट में सीधा कैश जमा कर सकते हैं

आप अगर नासिर भी के परिवार के सदस्यों से बात करना चाहते हैं तो उनका फ़ोन नम्बर मुझसे ले सकते हैंकृपया मुझे मेल करें

अगर सम्भव हो तो आप जो भी सहायता राशी भेजें उसकी जानकारी मुझे मेल से दे दें तो अच्छा रहेगा

मित्रों नासिर भाई को अगर आप सच्ची शर्धांजलि देना चाहते हैं तो इनके परिवार की मदद करें .....

मेरा ईमेल का पता है anand_guneshwar[at]yahoo[dot]co[dot]in

सादर,
गुनेश्वर आनंद

Monday, June 23, 2008

नासिर भाई ने काश फुटबाल नहीं खेला होता ...

बड़े अफ़सोस से मुझे सूचित करना पड़ रहा है की नासिर भाई नहीं रहेअभी थोडी देर पहले मैंने इस समाचार केपत्रकार श्री गंगेश जी से बात की तो मुझे इस दुखद घटना की जाकारी मिली

अब मैं क्या बोलूं आपलोग अपनी आखों के सामने देख रहे हैं ना की एक आदमी किस तरह से पैसे के आभाव में अकाल मृत्यु का शिकार बना , वो भी जब उस आदमी ने राष्ट्रीय अस्तर पर फुटबाल के क्षेत्र में नाम कमायायहीं गलतीकर दी थी नासिर भाई ने, क्यों फुटबाल खेला था क्रिकेट में जाते या फ़िर चलचित्र में काम करते, ये क्या फुटबाल औरहॉकी जैसे सड़े खेल में अपना समय गवायाअब देखिये ना उनकी हालत ख़ुद तो बेमौत मरे हिन् बच्चों को भी कोई देखनेवाला नहीं है....

मैं अभी बोल देता हूँ फुटबाल और हॉकी जैसे फालतू गेम कभी मत खेलना, सिख ले लीजये इस घटना से ...क्योंकि ऐसेलोगों की मदद को नम हिन् सरकार आगे आती है , ना हिन् समाज आएगा जनाब .....

काश ये समाचार कुछ पहले हमलोगों तक पहुच पाता, काश हम कुछ कर पाते नासिर भाई के लिए , काश नासिर भाई ने फुटबाल नहीं खेला होता ........काश .....


Saturday, June 21, 2008

एक और Suraj ( नए रूप में )

कभी-कभी मुझे ऐसा लगता है Suraj कोई एक लड़के ka नाम नही है, या फ़िर ये कहानी किसी एक Suraj की नही हैऐसे कितने लोग हैं समाज में जो अपेक्षा के शिकार बने पड़े हैं , जिन्हें जरुरत है हमारी तरफ़ से मदद करने कीपर यातो हम उन तक पहुच नही पाते हैं या फ़िर जान कर भी अनजान बनने ka नाटक करना चाहते हैं और सरकार के ऊपरदोष लगते हैं की सरकार नही आगे आती है जरुरतमंदों के सहयोग के लिएपर मेरा सवाल है हम में से कितनों नेकोशिश की है कुछ करने की ? हम अगर सक्षम हैं तो हमें कुछ ना कुछ जरुरतमंदों के लिए करना हिन् चाहिए .....आपक्या कहते हैं?

आज Suraj के जैसा हिन् एक और समाचार मेरी नजर में आया, नासिर भाई, फूटबाल के प्रसिद्ध खिलाड़ी(अफ़सोसउन्होंने क्रिकेट नहीं खेला) आज जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं , छोटे-छोटे बच्चे हैं उनका क्या होगाभगवान(अगर कुछ ऐसा होता है तो) हिन् जाने ? सरकार और धनबाद फुटबाल संघ के लोग सहायता के नाम पर१५,०० रूपये दिए हैंअब आप हिन् बतायिए इतने पैसों में क्या होगा इलाज ?

आपलोग भीदैनिक जागरण में प्रकाशित इस समाचार पर एक नजर डालें :

मौत के गोलपोस्ट पर खड़े हैं नासिर भाई


Jun 21, 11:43 am

धनबाद, गंगेश गुंज । नासिर दाद खान! कभी फुटबाल जगत का सितारा आज जिंदगी के आखिरी दिन गिन रहा है। वह बोन टीवी के शिकार हैं। डाक्टरों को कैंसर का भी शक है। मौत के 'गोलपोस्ट' पर खड़े राष्ट्रीय फुटबालर की स्थिति यह है कि अब उनमें बात तक करने की शक्ति नहीं है। छरहरी काया अब अस्थिपंजर हो गई है। गेंद अब उनके पाले से निकल चुकी है।

सरकार व शुभचिंतक की मदद ही उनकी जिंदगी को थोड़े और 'एक्स्ट्रा टाइम' तक ले जा सकती है। त्रासदी यह है कि सरकार को इस राष्ट्रीय खिलाड़ी का ख्याल नहीं आया। जिस धनबाद फुटबाल संघ के लिए उन्होंने जिंदगी झोंक दी, उसने भी मुंह मोड़ लिया।

लगभग सात साल तक धनबाद जिला फुटबाल टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी नासिर दाद खान ने 1985 में बिहार की ओर से देश के सबसे बड़े फुटबाल टूर्नामेंट संतोष ट्राफी में हिस्सा लिया। सन 1978 में फुटबाल से जुड़ने वाले नासिर भाई लगभग 14 साल तक फुटबाल खेलते रहे। फुटबाल छोड़ने के बाद उन्होंने युवा खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देना शुरू किया। धनबाद फुटबाल संघ ने 1994 में डीएफए के चुनाव में उन्हें संयुक्त सचिव चुना। इस भूमिका को भी उन्होंने बखूबी निभाया। डीएफए के लीग मैचों में रेफरी की भूमिका निभाने वाले नासिर भाई इसके एवज में मिलने वाले पैसे से ही जिंदगी रूपी गाड़ी को जैसे-तैसे खींचते रहे।

कभी मैदान में रक्षापंक्ति के मजबूत खिलाड़ी नासिर भाई की जिंदगी की रक्षापंक्ति को 'चकमा' देने के लिए मौत धीरे-धीरे उनकी ओर बढ़ रही है। धनबाद के भिस्तीपाड़ा स्थित किराये के मकान में नासिर भाई निश्चल पड़े हैं। शुभचिंतकों के हालचाल पूछने पर आवाज बाद में निकलती है, आंसू पहले निकल पड़ते हैं। दिल में छिपी हुई टीस आंखों के रास्ते बाहर आती है। घर में पत्‍‌नी व दो बच्चे हैं। बेटा आठ साल का तो बच्ची डेढ़ साल की है। बिस्तर पर बेसुध लेटे अपने पिता की हालत से अंजान ये मासूम इस इंतजार में हैं कि कब उनके अब्बा बिस्तर से उठकर उन्हें अपनी गोद में बिठायेंगे। हां, अपने अब्बा के कारनामों वे वाकिफ हैं। नासिर भाई तो नहीं बता सके कि वह कहां-कहां खेले लेकिन बेटे को याद है कि अब्बा गोमो में खेले, रांची में खेले-और भी कई जगह। छोटा भाई परवेज दिल्ली से प्राइवेट नौकरी छोड़ उनकी तीमारदारी को आया हुआ है। डाक्टरों ने वेल्लोर या फिर टीएमएच मुंबई ले जाने की सलाह दी है मगर घर में इतने पैसे नहीं कि इलाज के लिए बाहर जा सकें। भाई ने बताया कि अच्छे दिनों में उनके मित्र रहे पूर्व जिला खिलाड़ी सलाउद्दीन ने इस संकट की घड़ी में उनकी मदद की है। और किसी ने मदद नहीं की, इस सवाल के जवाब में नासिर भाई मुश्किल से बताते हैं, अब तक डीएफए ने 15 सौ रुपये दिए हैं। वह 'हाशमी साहब॥' कहकर चुप हो जाते हैं। पता नहीं, उनसे कोई शिकायत है या तारीफ करना चाहते हैं।


------------------------------------------
मैं कोशिश करता हूँ की किसी तरह से नासिर भाई तक पहुचने ka उपाय खोजा जाए, और उन्हें इलाज केलिए कम से कम टाटा Memorial hospital भेजने ka बंदोबस्त किया जाएआगे उपरवाले की मर्जी ...

ऐसे समाचारों को पढ़ कर मन विचलित हो जाता है , ये कैसा न्याय है भगवान ka जिसको जरुरत हो उसेकोई फूटी कौडी भी नही देता है और जिसे जरुरत ना हो उसे लाखों मिलते हैंअभी अभी हमारे बिहार केमुख्यमंतरी नीतिश जी IIT topper को लाख रूपये ka पुरुस्कार दिया, जब वो लड़का एक आर्थिक रूपसे सक्षम घर से है फ़िर क्या जरुरत थी उसे इतनी बड़ी राशि पुरुष्कार में देने की ?

बातें तो मन में बहुत चल रही हैं पर कुछ लिखने ka मन नहीं कर रहा है , लिख कर भी क्या फायदा ....

Saturday, June 14, 2008

सामान्य प्रश्नोत्री Suraj के बारे में


आए दिन लोग मुझसे Suraj के बारे में अलग अलग तरह के सवाल पूछते रहते हैं , उनमें से ज्यादातर पूछे गए सवालों को इकट्ठा करके यहाँ मैं आपलोगों के सामने रख रहा हूँ '

Frequently asked question(FAQ) about Suraj

1.
Suraj कौन है, और हमे इसकी मदद क्यों करनी चाहिए ?

-->
Suraj एक निर्धन, गरीब परिवार का बेसहारा बालक है पर Suraj अपने पढ़ाई में अव्वल और बहुत हिन् मेहनती है Suraj के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए पुराने पोस्ट को पढ़ें

2.
Suraj के जैसे कितने हिन् लोग हैं दुनिया में जिनका किडनी या इस तरह का कोई अन्य समस्या है, हम कितनों की मदद करते रहेंगे और आखिर कब तक ?

-->
ऐसे लोगों से मैं पूछना चाहूँगा की आपने आज तक कितने Suraj की मदद की, अगर अभी तक किसी भी Suraj जैसे रोगी की मदद नही की तो ये मौका है कुछ करने का, और अगर आप Suraj जैसे और किसी निसहाय की मदद में जुटे हैं तो बहुत अच्छी बात है हमे भी उसके बारे में जानकारी दें भगवान ने आपको सामर्थ्य दिया है और इसका उपयोग क्यों ना करें वैसे भी बोला गया है "मारनेवाला से बड़ा होता है बचानेवाला " तो आयिए हमसब मिलकर कम से कम एक Suraj की जान तो बचाएँ, और सम्भव हुआ तो आगे औरों की भी ......

3.
Suraj का दवा कितने दिन चलेगा ?

-->
किडनी ट्रांसप्लांट के बाद दवा तो आजीवन लेना पड़ता है पर धीरे-धीरे दवा की मात्रा कम होते जाती है तो उसका खर्च भी कम हो जाएगा फिलहाल Suraj को साल तक प्रति महीने १५,००० रूपये की दवा लेनी पड़ेगी
हमे आशा हिन् नही पूर्ण विश्वास है की Suraj इस बीच में अपने पढ़ाई के काबिलियत से सरकार और अन्य संस्थानों का ध्यान अपनी ओर जरुर खीच सकेगा

ओर अब बात हो जाए अभी तक इकट्ठा हुए सहायता राशी की
इस महीने पूनम जी को Rs. 16,500 मैं भेज रहा हूँ और सबसे खुशी की बात ये है की हमलोगों के पास अगले महीने के दवा के लिए भी पैसा इकट्ठा होना शुरू हो गया है
contribution after 12th June :
सरोज जी : $100 = Rs 4,205

आशा है की आप सभी मित्रों के सहयोग से हमलोग मिल-जुल कर Suraj के इलाज और पढ़ाई का खर्च जरुर पुरा करेंगे

फिलहाल Suraj RMO(Regional Math Olympiad) की तयारी में जुटा है , उसके लिए हम यथासंभव उसकी मदद कर रहे हैं फिलहाल मैंने Suraj को ये पुस्तक भेजी है



आपमें से अगर कोई बंधू पहले Maths Olympiad दे चुके हैं , और Suraj को कुछ सुझाव देना चाहते हैं, तो कृपया मुझे
मेल करें

फिलहाल तो इतना हिन् , आगे भी Suraj का हाल आप सभी को देता रहूँगाआशा है आप सभी का स्नेह और आशीष
ऐसे हिन् Suraj के ऊपर बना रहेगा

और हाँ आप अगर कुछ सहायता राशी नही भेज पा रहे हैं तो दुखी होने की बात नही है , पर आप अपना आशीर्वाद और
स्नेह जरुर Suraj पर बनाये रखें , आपकी शुभकामनाओं की बहुत जरुरत है Suraj को

Thursday, June 12, 2008

इस महीने के लिए दवा की राशी इकट्ठी हो गई

मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है की Suraj के इस महीने के दवा के खर्च के लिए जरुरी राशी इकट्ठी हो गईआपसभिलोगों ka बहुत-बहुत आभार
बाद में आयी सहयोग राशी

पुर्नेंदु जी : Rs 500
पगलू भैया(उर्फ़ नवरंग जी ) और उनकी मित्र मंडली : Rs 1,500
निलेश भैया : Rs 5,000
पहले से जमा राशी : Rs 9,501
----------------------------
कुल राशी : Rs 16,501

So far contribution for this month

Pratik ji : Rs 5,000
Ashok ji : Rs 500
Manoranjan ji : Rs 1,001
Sandhya ji and her friends : Rs 1,000
Anonymous : Rs 2,000
Purnendu ji : Rs 500
Navarang ji and his friends : Rs 1,500
Nilesh ji : Rs 5,000
-----------------------------

Total Amount : Rs 16,501 .

वैसे आपलोगों को बता दूँ की अब Suraj पूनम जी के साथ नही रहता है, इसलिए अब उसके रहने और खाने ka खर्चka अलग से होता हैउसके बारे में विस्तार से अगले अंक में

आशा है ऐसे हिन् आप सबका आशीर्वाद Suraj के ऊपर बना रहेगा ...

Wednesday, June 4, 2008

सहायता राशी

भगवान की कृपा और आप सभी के आशीर्वाद से Suraj ka स्वास्थ्य अच्छा है, उसके सारे टेस्ट के रिपोर्ट नोर्मल हैं आपलोगों के सहयोग की जितनी भी प्रसंसा की जाए कम हैं

इस महीने के लिए अभी तक निमंलिखित लोगों के सहयोग हमारे पास आए हैं

प्रतीक जी : Rs 5,000
अशोक जी : Rs 500
मनोरंजन जी : Rs 1,001
संध्या जी और उनके मित्र : Rs. 1,000
अनाम : Rs 2,000 ( ये अपना नाम जग जाहिर नहीं करना चाहते हैं, हम इनके इस बात की क़द्र करते हैं और हम इनके द्वारा दिए गए सहयोग के लिए बहुत आभारी हैं )


----------------------------

कुल राशी : Rs 9,501

और हाँ मैं ये याद दिलाना चाहूँगा की Suraj के एक महीने के दवा का खर्च १५,००० रूपये आता है

आज एक और खास बात है, Suraj के लिए सहायता की मुहीम सुरु करने वाली पूनम जी की शादी की सालगिरह है , तोआईए हमसब मिलकर उन्हें इस मौके पे मुबारकबाद दें ये बात मुझे Suraj ने बताई

आशा है ऐसे हिन् आप सबका सहयोग बना रहेगा और हमसब मिलकर Suraj को जरुर उसकी मंजिल तक पहुचायेंगे

Sunday, May 25, 2008

Suraj का समाचार

आपलोगों की दुआ और भगवान् की कृपा से Suraj का स्वास्थ्य अच्छा है, वो भला-चंगा है फिलहाल वो ११विन् का गणित बनाने में जुटा है जैसा की आपको पहले मैं बता चुका हूँ Suraj की रूचि गणित में काफी है


Suraj भविष्य में maths olympiad में भाग ले कर देश का नाम रौशन करना चाहता है ....

फिलहाल तो Suraj पूनम जी के साथ रह रहा है , पर अब उनके परिवार के सदस्य अब और ज्यादा दिन उसे रखने के
पक्ष में नहीं हैं , वैसे पिछले महीने से Suraj पूनम जी के घर पर रह रहा है अब पूनम जी उसके लिए एक किराये का कमरा ढूंढ रहे हैं शायद आने वाला समय Suraj के लिए मुश्किलें थोडी और बढ़ जाएँगी , पर हमे विश्वास है आपके सहयोग से Suraj इन सारी मुश्किलों पे विजय पायेगा ....

Suraj 30 अभियान के अलावा Suraj की मदद में कुछ लोग दुसरे तरीके से करने की भी कोशिश कर रहे हैं नितिन जी
मुम्बई में कुछ दवा की कंपनी वालों से आग्रह कर रहे हैं की वो Suraj के लिए - साल की दवा मुफ्त में दे दें , फिलहाल कुछ पक्का नही हैं पर नितिन जी अपनी तरफ़ से इस बात के लिए पुरजोर कोशिश कर रहे हैं और इस बात के लिए वो धनयवाद के पात्र हैं ....

इसके अलावा हमारे पगलू भैया पटना के कुछ दवा विक्रेताओं से बात कर रहे हैं की वो दवा में ज्यादा छूट दें

मतलब की सबलोग अपनी तरफ़ से प्रयास में लगे हैं देखिये क्या होता है .....

और हाँ Suraj 30 के लिए कुछ और सदस्य आगे आए हैं :

7. मनोरंजन जी
8. अशोक जी
9. सरोज कुमार जी
10. रवि शंकर जी
11. प्रशान्त जी

और जो भी बंधू पूनम जी से बात करना चाहते हों या उनका दूरभाष संख्या चाहते हों तो कृपया करके आप मुझे मेल करें

Tuesday, May 20, 2008

सहयोग राशी

अभी तक हमलोगों ने मिलकर महीने के दवा की राशी जमा कर के पूनम जी तक पंहुचा दी है
सहयोगकर्ता :
संजय जी : ,०००
साकेत जी : ,०००
शिल्पा जी : ,०००
पुर्नेंदु जी : ,०००
माँजी और पिताजी : ,०००
गुनेश्वर : ,०००
-------------------
कुल राशी : १५,००० (एक महीने के दवा ka खर्च )

इसके अलावा हमारे एक मित्र नितिन जी ने मुम्बई में ,५००(,००० + १००० + १००० + 500 ) इकठ्ठा करके पूनमजी तक पहुचाएं

पर ये तो शुरुआत है , अभी तो लंबा सफर तय करना है और इस सफर को सफलता पूर्वक तय करने के लिए हमे आपसब लोगों की मदद चाहिए

आप अपनी सहायता राशी हमारे अकाउंट में डाल सकते है

Bank Account Details:
Guneshwar Anand
A/C No. 016501513442
ICICI Bank, Gandhinagar Branch.

कृपया ट्रान्सफर करने के समय अपना नाम जरुर लिखें , और एक मेल भी मेरे पते पे भेज दें ।
आप सभी भाई-बंधू इस बात के लिए निश्चिंत रहे की आपकी सहायता राशी का दुरूपयोग नही होगा । वैसे ये विचार आना लाजिमी है आज के दौर में । आप के ऐसे हर शंका का निराकरण करने का मैं प्रयास करूँगा ।
आप मुझे मेल करें
anand_guneshwar[at]yahoo[dot]co[dot]in
guneshwar_anand[at]daiict[dot]ac[dot]in
Please replace [at] by @ and [dot] by .
पर कहीं ऐसा ना हों की आप केवल मेरी निष्ठा के ऊपर शंका करके एक जरूरतमंद की मदद ना करें ......इस लिए मुझे मेल करने में कोई संकोच ना करें ....आगे आपकी मर्जी ।

Sunday, May 18, 2008

Suraj के लिए रद्दी

जैसा की आप सबको मालूम है की हमलोग Suraj के दवा के लिए पैसा इकट्ठा करने की कोशिश में लगे हैं अगर आप कुछ ज्यादा नही कर सकते तो अपने घर की रद्दी से जो पैसा आता है वो तो इस बच्चे की इलाज के लिए दे हिन् सकते है


आप अपने आस-पास से रद्दी (newspaper) समाचारपत्र जमा करके उसे बेचें और उस राशी को Suraj की दवा के सहयोग के लिए भेजिए अगर आप किसी कॉलेज या बड़े मकान (अपार्टमेंट) में रहते हैं तो ये काम बहुत आसन और असरदार साबित हो सकता है भाई रद्दी आजकल रूपये किलो बिकता है अगर आप १०० किलो रद्दी जमा करते हैं तो ७०० रूपये का सहयोग कर सकते हैं १०० किलो रद्दी जमा करने के लिए आपको २० घर का पेपर(समाचारपत्र) इकठ्ठा करना होगा हर महीने .... बोलिए कैसा लगा ये सुझाव

अगर आपके पास कोई और सुझाव है तो बतायिए , हम उसे भी इस्तेमाल करेंगे ......